Akhilesh Yadav on Operation Sindoor: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए सरकार से कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि आप तो पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) लेने वाले थे, फिर अचानक सीजफायर क्यों कर दिया। उन्होंने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों से मुठभेड़ की टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठाया।
सीजफायर किसके दबाव में? : अखिलेश ने कहा कि आखिर भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का ऐलान किसके दबाव में हुआ। आखिर सरकार अचानक क्यों पीछे हट गई? पीओके लेने वाले थे तो सीजफायर क्यों किया? उन्होंने पूछा कि मित्र डोनाल्ड ट्रंप से सीजफायर का ऐलान करने के लिए क्यों कहा। सीजफायर का ऐलान सरकार ने क्यों नहीं किया।
ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल : जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन महादेव' की टाइमिंग पर भी अखिलेश ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह मुठभेड़ कल (सोमवार को) ही क्यों हुई। उल्लेखनीय है कि सोमवार से संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत हुई है। पहलगाम हमले के बाद ही भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। सरकार ने इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मारने की बात कही है।
अखिलेश यादव ने भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारी विदेश नीति संकट काल में है। उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद से ही नहीं चीन से भी खतरा है। उन्होंने कहा कि देश के रक्षा बजट को बढ़ाने की जरूरत है। रक्षा पर रिसर्च चलते रहना चाहिए। जीडीपी का 3 फीसदी रक्षा पर खर्च होना चाहिए। उन्होंने यह भी पूछा कि जिन विमानों पर नींबू-मिर्च लगाकर पूजा की गई, वे कितने उड़े। (फोटो सभार : संसद टीवी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala