Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लोकसभा चुनाव को लेकर DMK का दावा, PM मोदी ने नम आंखों से कहा था- NDA एक भी सीट नहीं जीत सका

हमें फॉलो करें Narendra Modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चेन्नई , सोमवार, 17 जून 2024 (18:07 IST)
DMK's claim regarding Tamil Nadu Lok Sabha elections : द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के तमिल मुखपत्र ‘मुरासोली’ में सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों की बैठक में ‘नम आंखों’ के साथ कहा था कि वे तमिलनाडु में एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत सके।
मुरासोली ने अपने 17 जून के संस्करण में कहा, उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) यह नहीं बताया कि वे क्यों नहीं जीत सके। ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें इसकी वजह पता नहीं है। अगर उन्हें पता भी है तो भी वे इसकी वजह नहीं बताएंगे और वे इसका खुलासा नहीं करेंगे। इसमें कहा गया, तमिलनाडु में द्रमुक नीत विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पिछले पांच वर्षों से फासीवादी भारतीय जनता पार्टी खिलाफ लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ रहा है।
 
द्रमुक और उसके सहयोगियों ने जमीनी स्तर पर अभियान के जरिए लोकसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की और राज्य की सभी 39 सीट पर कब्जा जमाया। दैनिक अखबार में कहा गया कि द्रमुक अध्यक्ष ने 15 जून को कोयंबटूर में एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जीत को द्रमुक कार्यकर्ताओं, इंडिया घटक के दलों के कार्यकर्ताओं और गठबंधन दलों के सभी नेताओं को समर्पित किया।
इसमें कहा गया, हां, आज की राजनीति में द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन एक असाधारण नेता हैं। इसमें यह भी कहा गया कि लोकसभा चुनाव में शानदार जीत मुख्यमंत्री के प्रयासों से मिली। द्रमुक और उसके सहयोगियों ने तमिलनाडु के अलावा पड़ोसी पुडुचेरी की एकमात्र सीट भी अपने नाम की थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WhatsApp लेकर आ रहा है अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, डबल हो जाएगा चैटिंग का मजा