Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में ‘आग’ से चीन को आया ‘मजा’, सोशल मीडि‍या पर ट्रंप की किरकिरी

हमें फॉलो करें अमेरिका में ‘आग’ से चीन को आया ‘मजा’, सोशल मीडि‍या पर ट्रंप की किरकिरी

नवीन रांगियाल

, गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (13:47 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने बुधवार को कैपिटल बिल्डिंग में घुसकर हिंसा शुरू कर दी। उस समय अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बहस चल रही थी।

इस घटना के बाद राष्‍ट्रपति ट्रंप की किरकि‍री हो गई है। सोशल मीडि‍या पर अमेरिका और ट्रंप को लेकर मीम्‍स बनाए जा रहे हैं।

ट्व‍िटर पर प्रेसिडेंट नाम से एक ट्रेंड चल रहा है, जिसमें डोनाल्‍ड ट्रंप और उनके समर्थकों का मजाक बनाया जा रहा है।

उधर इवांका ट्रंप की भी सोशल मीडि‍या पर आलोचना हो रही है। उन्‍होंने अपने एक ट्वीट में संसद में घुसे लोगों को देशभक्‍त बताया था, हालांकि यह ट्वीट उन्‍होंने बाद में डि‍लिट कर दिया।    
इवांका ने लिखा था---

अमेरिकी देशभक्तों- सुरक्षा का किसी भी तरह उल्लंघन या हमारे क़ानून के प्रति अनादर को स्वीकार नहीं किया जाएगा। हिंसा तुरंत बंद करनी होगी। कृपया शांति बनाए रखें

बता दें कि इस ट्वीट में उन्‍होंने हिंसक भीड को देशभक्‍त कहकर संबोधि‍त कि‍या था।

इसी तरह घटना के बाद ट्विटर, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम से राष्ट्रपति ट्रंप  के आधिकारिक अकाउंट लॉक कर दिए हैं। इन सोशल मीडिया वेबसाइट्स का कहना है कि 'ट्रंप लोगों को भड़का रहे हैं और अपने दावों से उन्हें भ्रमित कर रहे हैं।' फ़ेसबुक ने कहा है कि वो इन प्रदर्शनों के सभी वीडियो और फ़ोटो वेबसाइट से हटाएगा।

चीन को मिला मजाक का मौका
चुनावी नतीजों को लेकर अमेरिका में लगी हिंसा की आग में चीन को मजा आ रहा है। चीन में इंटरनेट पर लगातार अमेरिका हिंसा को लेकर मजाक बनाया जा रहा है और सरकार से लेकर आम चीनी तक इसकी तुलना 2019 में हॉन्गकॉन्ग में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शन से कर रहे हैं।

बुधवार को अमेरिका में खूब बवाल हुआ और कैपिटल बिल्डिंग पर ट्रंप समर्थकों को हुजूम उमड़ पड़ा, जिसके बाद पुलिस और समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई और इसमें चार लोगों की मौत हो गई।

इस घटना ने चीन की स्टेट मीडिया और कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स भी मजाक उड़ा रहा है। ग्लोबल टाइम्स ने अमेरिकी हिंसा की तुलना हॉन्गकॉन्ग के विरोध प्रदर्शन से की और इसके लिए कई दोनों घटना की कई तस्वीरों का सहारा लिया।

हैशटैग #Trump supporters storm US Capitol गुरुवार को चीनी प्लेटफॉर्म वीबो पर छाया रहा। मीडि‍या रिपोर्ट के मुताबि‍क और अब तक इस पर 230 मिलिनय व्यूज हो गए हैं।

एक यूजर ने कहा कि फिलहाल सभी यूरोपीय देशों के नेताओं ने दोहरे मानदंड दिखाए हैं और इसकी (वाशिंगटन हिंसा) निंदा की है। बस इस वीबो यूजर के इस कमेंट को 5,000 से अधिक लाइक्स मिले हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च, सरकार से चर्चा से एक दिन पहले दिखाई ताकत