Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UCC पर उत्तराखंड का ड्राफ्ट तैयार, जल्द ही धामी सरकार को सौंपा जाएगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Uniform Civil Code
, शुक्रवार, 30 जून 2023 (15:43 IST)
Uniform civil code : UCC ड्राफ्ट कमेटी की सदस्य और सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई ने शुक्रवार को कहा कि उत्तराखंड के लिए प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (UCC) का मसौदा तैयार हो गया है और इसे जल्द ही राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा।
 
देसाई ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे आपको यह जानकारी देते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है कि उत्तराखंड के लिए प्रस्तावित समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार हो गया है। समिति ने इसके लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, राज्य वैधानिक आयोग के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक संप्रदायों के नेताओं के साथ भी बातचीत की।
 
उन्होंने कहा कि प्रारूप संहिता के साथ समिति की रिपोर्ट जल्द ही प्रकाशित की जाएगी और उत्तराखंड सरकार को सौंप दी जाएगी।
 
उत्तराखंड सरकार ने पिछले साल विशेषज्ञों की समिति गठित की थी। इस समिति की प्रमुख देसाई ने कहा कि पैनल ने सभी प्रकार की राय और चुनिंदा देशों के वैधानिक ढांचे सहित विभिन्न विधानों एवं असंहिताबद्ध कानूनों को ध्यान में रखते हुए मसौदा तैयार किया है।
 
इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यूसीसी कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद इसे लागू करने पर विचार किया जाएगा।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खरगोन में जेपी नड्डा ने की सीएम शिवराज की तारीफ, कहा डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश ने की अभूतपूर्व प्रगति