Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब 15 भारतीय भाषाओं में बना सकेंगे ई-मेल आईडी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब 15 भारतीय भाषाओं में बना सकेंगे ई-मेल आईडी
, बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (19:55 IST)
नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के आउटलुक तथा अन्य सेवाओं पर अब 15 भारतीय भाषाओं में ई-मेल एड्रेस बनाए जा सकेंगे। आउटलुक ऐप के लिए एंड्रॉयड एवं आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर इन सभी भाषाओं में ई-मेल एड्रेस बनाया जा सकेगा।
 
 
सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने बुधवार को बताया कि उसने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर भारतीय ग्राहकों को यह तोहफा दिया है। कंपनी के ई-मेल ऐप तथा सेवाओं जैसे ऑफिस 365, आउटलुक 2016, आउटलुकडॉटकॉम, एक्सचेंज ऑनलाइन एवं एक्सचेंज ऑनलाइन प्रोटेक्शन (ईओपी) के लिए उपलब्ध होगी।
 
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि उपभोक्ता पहली बार अपने पीसी पर आउटलुक खातों के लिए स्थानीय भाषा के ई-मेल एड्रेस का इस्तेमाल कर सकेंगे। आउटलुक ऐप के लिए एंड्रॉयड एवं आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर इन सभी भाषाओं में ई-मेल एड्रेस बनाया जा सकेगा।
 
 
ये 15 भाषाएं हिंदी, बोडो, डोगरी, कोंकणी, मैथिली, मराठी, नेपाली, सिंधी, बांग्ला, गुजराती, मणिपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चमत्कार...गेंदबाज के सिर से टकराकर छक्के के लिए गई गेंद