Earthquake: दिल्ली NCR में भूकंप के बाद लोग दहशत में, सुनाई आपबीती
सीताराम बाजार निवासी अनिल कुमार ने कहा कि उन्होंने पहले कभी इस तरह के झटके महसूस नहीं किए। कुमार ने कहा कि जब मैं उठा तो मुझे तेज कंपन महसूस हुआ और मैं घबरा गया।
Earthquake in Delhi NCR : राष्ट्रीय राजधानी (national capital) और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह आए 4.0 तीव्रता के भूकंप (earthquake) के झटकों से लोगों की नींद खुली और घबरा कर वे घरों से बाहर भागे। भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में 5 किलोमीटर की गहराई पर था और वहां कुछ लोगों को भूकंप के बाद तेज आवाजें सुनाई देने की खबरें हैं।
ALSO READ: तिब्बत से लेकर दिल्ली, बिहार, राजस्थान तक 13 घंटों में भूकंप के 8 से ज्यादा झटके
पहले कभी इस तरह के झटके महसूस नहीं किए : सीताराम बाजार निवासी अनिल कुमार ने कहा कि उन्होंने पहले कभी इस तरह के झटके महसूस नहीं किए। कुमार ने कहा कि जब मैं उठा तो मुझे तेज कंपन महसूस हुआ और मैं घबरा गया। मैंने और मेरी पत्नी ने तुरंत बच्चे को जगाया और बाहर की ओर भागे। उन्होंने कहा कि मैं हृदयरोगी हूं इसलिए मैं और भी ज्यादा घबरा गया।
ALSO READ: उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, घबराकर लोग घरों से निकले
शुरू में इसे छत पर मौजूद बंदरों की हरकत समझी : सीताराम बाजार के एक अन्य निवासी सुंदर लाल ने शुरू में इसे छत पर मौजूद बंदरों की हरकत समझी। उन्होंने कहा कि पहले तो हमें लगा कि छत पर मौजूद बंदर शोर मचा रहे हैं, लेकिन फिर हमें एहसास हुआ कि यह भूकंप है, इसलिए हम सब बाहर भागे। उन्होंने कहा कि यह बहुत तेज भूकंप था और हम सब डर गए थे। लेकिन शुक्र है कि झटके ज्यादा देर तक नहीं रहे।
ALSO READ: भूकंप के दौरान वो तेज रहस्यमयी आवाज क्या थी, पता कर रहे विशेषज्ञ?
2 साल की बेटी के साथ घर से बाहर भागे : नेहरू नगर निवासी अनिल ने 'पीटीआई-वीडियोज' को बताया कि जैसे ही उन्हें भूकंप का झटका महसूस हुआ वह अपनी 2 साल की बेटी के साथ घर से बाहर भागे। उन्होंने कहा कि बहुत तेज आवाज सुनाई दी और तेज झटके आए। मैं और मेरी पत्नी बहुत डर गए थे। सबसे पहले हमने अपनी बेटी को उठाया और बाहर भागे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta