Earthquake in Delhi-NCR : दिल्ली एनसीआर में तीव्र भूकंप के झटकों से हड़कंप मच गया। नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, सहारनपुर और शामली समेत कई जिलों में भूकंप से धरती कांप उठी।
अत्यधिक तीव्रता वाले झटकों के चलते बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोग घर से बाहर निकल आए। अचानक से शहर दर शहर भूकंप आया कहते हुए सूचना सोशल मीडिया पर फ्लैश होने लगी। मेरठ और आसपास जिलों में 21 मार्च 2023 की रात 10:25 पर भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए।
घर में सामान हिलता-डुलता देखकर लोग शोर मचाते हुए घरों से बाहर की ओर भागे। शोर होने पर बाद सोए हुए लोग जागे और बाहर की ओर वे भी दौड़ पड़े।
भूकंप के डर से लोग अपने घरों से अभी भी बाहर हैं। हालांकि अभी तक भूकंप से हुए जान-माल के नुकसान की सूचना सामने नही आ पाई है।