Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 15 March 2025
webdunia

इन 2 राज्‍यों में आए भूकंप के झटके, दहशत में बाहर आए लोग, जानिए कितनी रही तीव्रता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Earthquake

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 14 मार्च 2025 (17:54 IST)
Earthquake News : देश में हाल के दिनों में भूकंप की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है, जिससे लोगों के बीच चिंता बढ़ रही है। आज केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख और पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे स्थानीय लोग घबराए और कुछ देर तक घरों से बाहर आ गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर लद्दाख में 5.2 और अरुणाचल प्रदेश में 4.0 मापी गई है। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र लद्दाख और कारगिल क्षेत्र के 33.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.76 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। भूकंप की गहराई जमीन से 15 किलोमीटर नीचे मापी गई।
 
खबरों के अनुसार, आज केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख और पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे स्थानीय लोग घबराए और कुछ देर तक घरों से बाहर आ गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर लद्दाख में 5.2 और अरुणाचल प्रदेश में 4.0 मापी गई है। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, भूकंप का केंद्र लद्दाख और कारगिल क्षेत्र के 33.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.76 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। भूकंप की गहराई जमीन से 15 किलोमीटर नीचे मापी गई। इसका प्रभाव मुख्य रूप से लद्दाख और कारगिल क्षेत्र में पड़ा।
 
चंबा जिला जम्मू-कश्मीर राज्य से सटा हुआ है, जिसके कारण इस भूकंप के हल्के असर ने वहां भी कुछ हद तक असर डाला। देश में हाल के दिनों में भूकंप की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है, जिससे लोगों के बीच चिंता बढ़ रही है। लद्दाख में देर रात 2 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र धरती से 10 किलोमीटर गहराई में स्थित था। सुबह के समय आए इस भूकंप से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। देश के विभिन्न राज्यों में बीते कुछ दिनों से भूकंप की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : संभल में होली का जश्‍न, शांतिपूर्वक हुई जुमे की नमाज