Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

#Rs55 : संजय राउत की पत्नी को धन हस्तांतरण मामले में ED ने कुर्क की 72 करोड़ की संपत्ति

Advertiesment
हमें फॉलो करें ED attaches assets worth Rs 72 crore in money transfer case to Sanjay Raut's wife
, शनिवार, 2 जनवरी 2021 (12:25 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र के एक नागरिक की 72 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है, जिनकी पत्नी का शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी के साथ लेनदेन, एजेंसी की 4300 करोड़ रुपए से अधिक के पीएमसी बैंक धनशोधन मामले की जांच के घेरे में है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि प्रवीण राउत नामक व्यक्ति ने कर्ज की आड़ में पीएमसी बैंक से 95 करोड़ रुपए का गबन किया, जिनमें से उन्होंने 1.6 करोड़ रुपए अपनी पत्नी माधुरी राउत को दिए और माधुरी ने 55 लाख रुपए दो हिस्सों में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ‘ब्याज मुक्त ऋण’ के रूप में हस्तांतरित किए।

ईडी ने हाल ही में वर्षा राउत को इस लेनदेन के संबंध में तथा अन्य कुछ सौदों के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद महाराष्ट्र और केंद्र के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए जहां महा विकास आघाड़ी (एमवीए) नीत राज्य सरकार ने केंद्र पर उन्हें परेशान करने के लिए संघीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

वर्षा राउत ने तीन बार एजेंसी के नोटिस पर अमल नहीं किया और अब वह पांच जनवरी को मुंबई में ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पहुंच सकती हैं। संजय राउत ने इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी पत्नी की ओर से किसी तरह की अनियमितता होने की बात को खारिज करते हुए कहा कि वे करीब डेढ़ महीने से इस मामले के सिलसिले में ईडी के साथ संपर्क में हैं। संजय राउत (59) राज्यसभा सदस्य हैं और शिवसेना के प्रवक्ता भी हैं।

उन्होंने कहा कि 55 लाख रुपए के कर्ज के लेनदेन के संबंध में ब्योरा ईडी को जमा किया जा चुका है। ईडी ने कहा कि उसने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत प्रवीण राउत की 72 करोड़ रुपए की संपत्ति अस्थाई रूप से कुर्क की है।

ईडी ने अपने बयान में प्रवीण राउत की पत्नी और संजय राउत की पत्नी के बीच वित्तीय लेनदेन की जानकारी दी।एजेंसी ने बयान में कहा, जांच में सामने आया कि आरोपी प्रवीण राउत ने अनेक लोगों के साथ मिलीभगत और साजिश करके एचडीआईएल के माध्यम से 95 करोड़ रुपए का गबन किया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 8 करोड़ 39 लाख से अधिक