Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PMC Bank Scam: राउत बोले, महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने का हो रहा प्रयास

हमें फॉलो करें PMC Bank Scam: राउत बोले, महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने का हो रहा प्रयास
, सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (18:28 IST)
मुंबई। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने सोमवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राउत की पत्नी को एक मामले में तलब किया है जिसके बाद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर हमला किया है।
 
राउत ने कहा कि भाजपा नेताओं के पास कांग्रेस और राकांपा के 22 विधायकों की सूची है जिनके बारे में दावा था कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के दबाव में वे इस्तीफा दे देंगे। शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस घटक है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद के बाद शिवसेना और भाजपा के रास्ते अलग हो गए थे और इसके बाद महा विकास आघाड़ी सरकार का गठन हुआ था।
ALSO READ: आदित्य बोले, संजय राउत की पत्नी को ED का समन राजनीतिक रूप से प्रेरित
राउत ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता पिछले 1 साल से मुझसे संपर्क कर कह रहे हैं कि उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने के लिए सारे इंतजाम कर लिए हैं। वे मुझ पर दबाव बना रहे हैं और मुझे धमका रहे हैं। उन्होंने (भाजपा नेताओं ने) मुझसे कहा कि उनके पास कांग्रेस और राकांपा के 22 विधायकों की सूची है, जो कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के दबाव में इस्तीफा दे देंगे।
 
अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पीएमसी बैंक धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए 29 दिसंबर को तलब किया है। तीसरी बार उनको तलब किया गया है। इससे पहले 2 मौकों पर उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देकर आने से इंकार कर दिया था। क्या वर्षा राउत ईडी के सामने पेश होंगी? यह सवाल पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा कि मैं राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से भी चर्चा करूंगा।
राउत ने दावा किया कि उनके पास भाजपा के 120 नेताओं की सूची है जिनके खिलाफ धनशोधन मामले में ईडी को जांच करनी चाहिए। मेरी पत्नी शिक्षिका हैं, भाजपा के नेताओं की तरह हमारी संपत्ति बढ़कर 1,600 करोड़ रुपए नहीं हो गई है।
 
ईडी द्वारा उनकी पत्नी को तलब किए जाने संबंधी सवाल पर राउत ने आरोप लगाया कि (भाजपा के) राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के परिवार के सदस्यों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। ईडी की कार्रवाई उनके खिलाफ भाजपा की हताशा को दिखाता है, क्योंकि उन्होंने पिछले साल महा विकास आघाड़ी सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और वे किसी भी दबाव के आगे नहीं झुके।
 
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि मेरी पत्नी ने 10 साल पहले एक मकान की खरीदारी के लिए एक दोस्त से 50 लाख रुपए का कर्ज लिया था। उस संबंध में पिछले डेढ़ महीने से प्रवर्तन निदेशालय के साथ लगातार पत्र-व्यवहार हुआ है। उन्होंने कहा कि पत्र-व्यवहार के दौरान इस कर्ज राशि को लेकर सभी विवरण ईडी को मुहैया करा दिए गए थे। संजय राउत ने कहा कि जब ईडी ने पत्र व्यवहार में पीएमसी बैंक मामले और एचडीआईएल के मामले का जिक्र ही नहीं किया तो भाजपा के नेता ऐसा कैसे कह सकते हैं? (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गृहमंत्री शाह ने किया डीडीसीए परिसर में अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण