Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

20 करोड़ कैश, 3 KG सोना... अर्पिता के एक और घर से मिला 2000-500 के नोटों का 'पहाड़'

हमें फॉलो करें 20 करोड़ कैश, 3 KG सोना... अर्पिता के एक और घर से मिला 2000-500 के नोटों का 'पहाड़'
, बुधवार, 27 जुलाई 2022 (23:10 IST)
कोलकाता। पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े नए-नए खुलासे हो रहे हैं।  पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर ईडी ने एक और छापेमारी की है। इसमें बड़ी मात्रा में कैश मिला है। खबरों के मुताबिक घर से कम से कम 20 करोड़ नकद और सोने के आभूषण बरामद किए जा चुके हैं। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार अर्पिता के दूसरे घर में नोटों की बरामदगी और गिनती अभी भी जारी है। खबरों के मुताबिक 3 किलो सोना भी मिला है।
 
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बंगाल के गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपए की नकदी बरामद कर चुके हैं। छापेमारी के कुछ दिन बाद अधिकारियों को अर्पिता के एक और घर से रुपयों का ढेर मिला है। खबरों के मुताबिक अधिकारी कैश काउंटिंग मशीन अर्पिता के अपार्टमेंट में गए हैं, जहां दोपहर से तलाशी की जा रही है।
 
ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने बताया था कि उनके घर से बरामद रुपए बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के हैं। उसने एजेंसी को बताया कि उससे जुड़ी कंपनियों में पैसा लगाया जाना था। पूछताछ के दौरान अर्पिता ने बताया कि उसकी योजना एक-दो दिन में उसके घर से नकदी के ढेर को हटाने की थी। लेकिन एजेंसी के छापे ने योजना को विफल कर दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सत्येंद्र जैन मंत्री रहेंगे या नहीं, हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को दिया यह आदेश...