Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उड्डयन घोटाला मामले में ईडी ने की चिदंबरम से पूछताछ

हमें फॉलो करें उड्डयन घोटाला मामले में ईडी ने की चिदंबरम से पूछताछ
, शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (23:11 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संप्रग के शासनकाल में कथित रूप से हुए नागरिक उड्डयन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत चिदंबरम का बयान दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि यह पूछताछ यहां एजेंसी के कार्यालय में करीब 6 घंटे तक चली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को इस मामले में संघीय जांच एजेंसी ने पिछले साल 23 अगस्त को बुलाया था, लेकिन उस समय वे कथित आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई की हिरासत में थे।

मामला करोड़ों रुपए के कथित उड्डयन घोटाले और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए हवाई स्लॉट निर्धारित करने में अनियमितताओं के चलते एयर इंडिया को हुए कथित नुकसान से संबंधित है। इस मामले में ईडी की जांच राष्ट्रीय एयरलाइन के लिए लगभग 70 हजार करोड़ रुपए में 110 विमान खरीदने से भी जुड़ी है।

कैग ने 2011 में सरकार द्वारा हवाई जहाज खरीदने के फैसले पर सवाल किए थे। ईडी ने इस मामले में पूर्व उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ की है और समझा जाता है कि एजेंसी चिदंबरम से भी इस मामले में पूछताछ करना चाहती थी।

अधिकारियों ने कहा कि चिदंबरम इन सौदों के लिए बनाए गए मंत्रियों के एक अधिकार प्राप्त समूह का नेतृत्व कर रहे थे और इसलिए सरकार द्वारा निर्णय लेने की प्रक्रिया को जानने के लिए उनसे पूछताछ जरूरी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pakistan में पवित्र ननकाना साहिब गुरुद्वारे में तोड़फोड़, भारत में गुस्सा