Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ED का 2000 करोड़ के फेमा मामले में इरोस इंटरनेशनल पर छापा

जांच एजेंसी ने बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत 5 फरवरी को मुंबई में 5 स्थानों पर छापेमारी की गई। प्रतिक्रिया के लिए कंपनी से संपर्क नहीं हो पाया।

Advertiesment
हमें फॉलो करें ED का 2000 करोड़ के फेमा मामले में इरोस इंटरनेशनल पर छापा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (22:11 IST)
ED raids: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को कहा कि उसने 2,000 करोड़ रुपए के विदेशी मुद्रा कानून (foreign exchange law) उल्लंघन मामले की जांच के तहत हाल में प्रमुख मनोरंजन कंपनी इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड और इससे संबद्ध कुछ कंपनियों के खिलाफ छापेमारी की। जांच एजेंसी ने बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत 5 फरवरी को मुंबई में 5 स्थानों पर छापेमारी की गई। प्रतिक्रिया के लिए कंपनी से संपर्क नहीं हो पाया।ALSO READ: काली कमाई के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से अब ED करेगी पूछताछ
 
हेरफेर के मामले में जारी जांच का हिस्सा : ईडी ने एक बयान में कहा कि ये तलाशी इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड और इरोस समूह की अन्य कंपनियों द्वारा कोष के हेरफेर के मामले में जारी जांच का हिस्सा है। विदेशी कंपनियों, अचल संपत्तियों, विदेशी बैंक खातों और डिजिटल उपकरणों से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किए गए।ALSO READ: ED के छापे के बाद गायत्री फूड प्रोडक्ट्स के मालिक की पत्नी ने खाया जहर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बताया जिम्मेदार
 
ईडी ने कहा कि जांच इरोस समूह और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की जांच के आधार पर शुरू की गई थी जिसमें कथित तौर पर वित्तीय गलतबयानी और लगभग 2,000 करोड़ रुपए के कोष के हस्तांतरण/गबन का आरोप लगाया गया था।ALSO READ: हाईकोर्ट की ED को फटकार, 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया
 
इरोस समूह की मुख्य इकाई इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड है, जो एक भारतीय फिल्म निर्माण और वितरण कंपनी है। ईडी ने कहा कि इरोस दुनियाभर में कई प्रारूपों में भारतीय फिल्मों का सह-निर्माण, खरीद और वितरण करता है जिसमें थिएटर, टेलीविजन सिंडिकेशन और डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अदाणी के छोटे बेटे की शादी, 10,000 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा