Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Ration Scam : ईडी ने बंगाल में चावल मिल मालिक, PDS डीलर के ठिकानों पर मारे छापे

हमें फॉलो करें Enforcement Directorate
कोलकाता , रविवार, 5 नवंबर 2023 (01:07 IST)
ED raids in ration scam case : प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना और नदिया जिलों में एक चावल मिल मालिक और सार्वजनिक वितरण सेवा (PDS) डीलर के घरों पर छापा मारा।
 
अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने कालूपुर, कोरार बागान और राणाघाट इलाकों में चावल मिल मालिक और पीडीएस डीलर के घरों की कई घंटों तक तलाशी ली। जांच एजेंसी ने शनिवार को मारे गए छापे के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की। ईडी ने इससे पहले घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योति प्रिय मलिक को गिरफ्तार किया था।
 
मलिक 2011 से 2021 तक राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री थे, जिस दौरान राशन वितरण में कथित तौर पर अनियमितताएं हुई थीं। एक स्थानीय अदालत ने मलिक को छह नवंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। (भाषा) Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

kerala Blast Case : भड़काऊ सामग्री फैलाने के आरोप में 54 मामले दर्ज