Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान में 25 स्थानों पर ED की रेड, IAS पर शिकंजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें ED raid
, शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (09:28 IST)
ED raid in rajasthan : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले की जांच के तहत शुक्रवार को राजस्थान में भारतीय प्रशासिनक सेवा (IAS) के एक वरिष्ठ अधिकारी के परिसरों सहित 25 स्थानों पर छापे मारे।
 
सूत्रों ने बताया कि पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुबोध अग्रवाल के परिसर सहित दौसा और राज्य की राजधानी जयपुर में कुल 25 परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े कुछ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
 
केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में सितंबर में भी इसी तरह की छापेमारी की थी। राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरकार ने JEE-Main का पाठ्यक्रम किया छोटा, जानिए क्यों?