Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आबकारी नीति मामले में ED करेगी पूछताछ, क्या गिरफ्तार होंगे केजरीवाल?

हमें फॉलो करें arvind kejriwal
, गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (08:12 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ करेगी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने लगभग 6 महीने पहले इस मामले में केजरीवाल से लगभग 9 घंटे पूछताछ की थी। सवाल उठ रहे हैं कि क्या केजरीवाल आज ईडी के समक्ष पेश होंगे। क्या संजय सिंह की तरह ही ईडी केजरीवाल को भी गिरफ्तार करेगी?
 
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है कि मुख्यमंत्री प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगे या नहीं।
 
इस बीच दिल्ली भाजपा भी आज सुबह 10 बजे राजघाट रिंग रोड के सामने केजरीवाल के शराब घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है। पार्टी का आरोप है कि केजरीवाल ही शराब घोटाले के किंगपिन है।
 
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनका मकसद AAP को खत्‍म करना है। उन्होंने कहा कि यदि पूरी पार्टी जेल में चली गई तो सरकार और पार्टी वहीं से चलेगी। भाजपा चाहती है कि सभी लोगों को जेल भेज दिया जाए।
 
सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इसी साल फरवरी में गिरफ्तार किया था। ईडी ने तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद 9 मार्च को सीबीआई की प्राथमिकी से जुड़े धनशोधन मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इस सप्ताह की शुरुआत में उच्चतम न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
 
सीबीआई ने कथित शराब घोटाले में अप्रैल में केजरीवाल से पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे लगभग 56 सवाल पूछे गए थे। पूछताछ के बाद केजरीवाल ने पूरे मामले को मनगढ़ंत और आप को खत्म करने का प्रयास करार दिया था।
 
सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति की जांच कर रहे हैं, जिसमें कथित तौर पर कुछ शराब डीलरों का पक्ष लिया गया था, हालांकि इस आरोप का आप ने दृढ़ता से खंडन किया है।
 
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने पिछले साल जुलाई में नीति बनाने और इसके कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन ने की इजराइल-हमास जंग रुकवाने की पेशकश, क्या है इरादा