Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत को ED का समन, दिल्ली शराब घोटाले में होगी पूछताछ

हमें फॉलो करें kailash gahlot

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 30 मार्च 2024 (10:40 IST)
Kailash Gehlot news : दिल्ली शराब घोटाले में आप नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।
 
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी का कहना है कि कैलाश गहलोत उस ग्रुप का हिस्सा थे, जिन्होंने इस शराब नीति के मसौदे को तैयार किया था और ये मसौदा साउथ के ग्रुप को लीक किया गया।
 
ईडी के अनुसार, जब भी शराब कारोबारी विजय नायर दिल्ली आते थे तो परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के घर ही रूकते थे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 1 अप्रैल तक ईडी कस्टडी में भेज दिया। उनसे शराब घोटाला मामले में पूछताछ जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के रूसी तेल खरीदने पर यूक्रेन को नहीं है आपत्ति