Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देशभर में हर्षोल्लास से मनी ईद, राष्ट्रपति और पीएम ने दी मुबारकबाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें देशभर में हर्षोल्लास से मनी ईद, राष्ट्रपति और पीएम ने दी मुबारकबाद
, बुधवार, 5 जून 2019 (18:02 IST)
नई दिल्ली। भाईचारे और खुशियों का त्योहार ईद-उल-फित्र देशभर में बुधवार को परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
 
मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सुबह नए कपड़े पहनकर पहले ईदगाह में नमाज अदा की और इसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। घरों में पहुंचने के बाद लोगों का मित्रों और रिश्तेदारों के यहां आने-जाने और खाने-खिलाने का दौर शुरू हुआ। रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे-धजे बच्चे पूरे दिन खिलौनों और खाद्य पदार्थों के साथ खेलते-कूदते मस्ती करते दिखे।
 
परम्परा के अनुसार लोगों ने अपने से छोटे लोगों को ईदी दी और गरीबों की मदद स्वरूप कपड़े और अन्य उपहार भेंट किए। दिल्ली की जामा मस्जिद में सुबह शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने ईद की नमाज अदा करवाई। राजधानी में फतेहपुरी मस्जिद, शाही ईदगाह, जामिया मिलिया इस्लामिया, कश्मीरी गेट आदि में ईद की नमाज अदा की गई। 
 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को ईद-उल-फित्र के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
webdunia
कोविंद ने कहा कि सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक। यह शुभ दिन हम सब के परिवारों में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए। प्रधानमंत्री ने टि्वटर पर अपना हस्ताक्षर किया हुआ एक शुभकामना पत्र भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि ईद-उल-फित्र के मुबारक मौके पर सभी को बधाई। कामना है कि आज का विशेष दिन हमारे समाज में सौहार्द, करुणा और शांति की भावना को बढ़ाए। सभी को खुशियां मिलें।
 
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ईदगाह पहुंचे और उन्होंने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, जनसंपर्क एवं विधि विधायी मंत्री पीसी शर्मा, भोपाल के प्रभारी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह और सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजा मुराद भी मौजूद थे। मुंबई में अन्य स्थानों के अलावा बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भी मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की। 
 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्य नमाज ऐशबाग स्थित ईदगाह में मौलाना राशिद फरंगी महली ने अदा कराई। इस मौके पर राज्यपाल रामनाईक, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा महापौर संयुक्ता भाटिया ने हजारों की तादाद में जमा नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी। इसके अलावा बड़ा इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद समेत कई अन्य धार्मिक स्थलों पर भी ईद की नमाज अदा की गई। 
 
उत्तरी केरल में मालाबार के विभिन्न हिस्सों में हजारों नमाजियों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा की। ईद के दिन मुस्लिम धर्मावलंबी सुबह ईदगाह में नमाज अदा करते हैं, जिसे विभिन्न महल समितियों द्वारा ईद-उल-फित्र के रूप में आयोजित किया जाता है। इसे मलयालम में ‘चेरिया पेरुनाल’ कहा जाता है। केरल के उत्तरी पूरे जिले में मस्जिदों और खुले स्थानों पर यह नमाज अदा की जाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvSA : वर्ल्ड कप 2019 में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच का ताजा हाल