नई दिल्ली। गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के साथ ही दिल्ली एमसीडी चुनाव और कई राज्यों में उपचुनावों के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक कई दिग्गज रविवार को अपनी सभाओं से राजनीति का सुपर संडे बना रहे हैं। इसके अलावा सभी की नजरें आज आ रहे उपचुनावों के परिणामों पर भी लगी हुई है।
चुनावों की घोषणा के बाद पीएम का पहला गुजरात दौरा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को गुजरात के वलसाड और भावनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे और भावनगर में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी रविवार दोपहर वलसाड जिले के नाना पोंढा में एक रैली को संबोधित करेंगे।
केजरीवाल करेंगे शक्ति प्रदर्शन : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गुजरात में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। केजरीवाल राज्य में 3 रैलियों को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होंगे। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान है जबकि मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। एमसीडी चुनावों के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा, 7 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta