LG ने दिल्ली की मुफ़्त बिजली रोकी‼️
— AAP (@AamAadmiParty) April 14, 2023
46 लाख परिवारों, किसानों, वकीलों और 1984 दंगा पीड़ितों को FREE Bijli मिलनी बंद हो जाएगी
Delhi Govt की बिजली Subsidy की File LG लेकर बैठ गए हैं
Tata, BSES ने चिट्ठी लिखी—उनके पास सब्सिडी की सूचना नहीं आई तो वो Billing शुरू करेंगे
—@AtishiAAP pic.twitter.com/O4ZN5y9wM6
दिल्ली में आप सरकार उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मासिक खपत के साथ मुफ्त बिजली प्रदान करती है। प्रति माह 201 से 400 यूनिट खपत करने वालों को 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है जिसकी अधिकतम सीमा 850 रुपए है। पिछले साल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि बिजली सब्सिडी केवल उन उपभोक्ताओं को प्रदान की जाएगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे।Since morning I have been seeking a 5-minute meeting with the Honble LG regarding the issue of electricity subsidy. It is deeply disappointing that despite the urgency of the issue, I have not gotten time from the Honble LG. pic.twitter.com/pVVpRfJj2L
— Atishi (@AtishiAAP) April 13, 2023