Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब नहीं होंगे कॉल ड्रॉप, यह चिप होगी मददगार

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब नहीं होंगे कॉल ड्रॉप, यह चिप होगी मददगार
नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018 (09:21 IST)
नई दिल्ली। बेंगलुरु स्थित सांख्य लैब्स ने गुरुवार को स्वदेश में निर्मित पहला इलेक्ट्रॉनिक चिपसेट बृहस्पतिवार को पेश किया। इस चिपसेट का इस्तेमाल मोबाइल उपकरणों पर टीवी प्रसारण, कॉल ड्रॉप में कमी लाने और 5जी कनेक्शन के लिए किया जा सकता है।


दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने चिपसेट को पेश किए जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, बेंगलुरु स्थित कंपनी सांख्य लैब्स ने देश में डिजाइन किया गया और विकसित दुनिया का पहला और सबसे उन्नत एवं अगली पीढ़ी का टीवी चिप पेश किया है। अब तक के सभी इलेक्ट्रॉनिक चिपसेट का विकास विदेशी कंपनियों ने किया है।

चिपसेट आधुनिक उपकरणों के सबसे अहम अवयव होते हैं। उनमें से कोई भारत में निर्मित नहीं है क्योंकि देश में आधुनिक सेमीकंडक्टर (अर्धचालक) का निर्माण करने वाला कोई भी संयंत्र भारत में नहीं था। सांख्य लैब्स के चिपसेट दक्षिण कोरिया में सैमसंग के कारखाने में भी विनिर्मित किए जा रहे हैं।

सिन्हा ने कहा, मुझे बताया गया है कि विभिन्न सुविधाओं को एक राह पर लाने की ब्रांडबैंड आधारित यह प्रौद्योगिकी दूरसंचार कंपनियों की सेवाओं की गुणवत्ता से जुड़े मुद्दों का भी समाधान कर सकती है।

सांख्य लैब्स के सह संस्थापक एवं मुख्यकार्यपालक पराग नायक ने कहा कि यह चिपसेट मोबाइल नेटवर्क की वीडियो सामग्री को पृथक करने में सहायक होगा और इस तरह स्पेक्ट्रम पर दबाव कम होगा तथा काल की गुणवत्ता सुधरेगी।

सांख्य3 चिप से वीडियो का संप्रेषण मोबाइल पर सीधे किया जा सकेगा। इसकी मदद से एंड्राइड स्मार्ट फोन को सैटेलाइट फोन के रूप में बदला जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसे 14 नाइजीरियाई, ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार