Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्पेसएक्स के रॉकेट से भारत ने किया प्रक्षेपण, इसरो ने क्यों ली एलन मस्क की मदद?

हमें फॉलो करें spacex

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (10:49 IST)
बेंगलुरु।  भारत के मोस्ट एडवांस कम्यूनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-20 को एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से इसको सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में ले जाया गया। यह सैटेलाइट दूरदराज के इलाकों में ब्रॉडबैंड सेवाएं और फ्लाइट्स में यात्रियों को इंटरनेट सेवा मुहैया कराएगा।
 
इसरो की बेंगलुरु की कमर्शियल ब्रांच, न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राधाकृष्णन दुरईराज के अनुसार, लॉन्च सफल रहा। जीसैट 20 को बहुत सटीक ऑर्बिट मिली है। यह उपग्रह इतना भारी था कि इंडियन लॉन्च वेहिकल इसे स्पेस में ले जाने में असमर्थ था। 
 
GSAT 20 नाम की 4,700 किलो वजनी पूरी तरह से कमर्शियल सैटेलाइट को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल में स्पेस कॉम्प्लेक्स 40 से लॉन्च किया गया। इस लॉन्च पैड को मस्क की स्पेसएक्स ने अमेरिकी स्पेस फोर्स से किराए पर लिया है।
 
यह कम्युनिकेशन सैटेलाइट 32 यूजर बीम से लैस है, जिसमें आठ नैरो स्पॉट बीम और 24 चौड़े स्पॉट बीम शामिल हैं, जिन्हें पूरे भारत में स्थित हब स्टेशनों का सपोर्ट मिलेगा। 
उल्लेखनीय है कि NSIL ने 2024 की शुरुआत में 3 जनवरी को एलन मस्क के स्पेसएक्स के साथ अपने पहले सहयोग का ऐलान किया था। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
Photo source : space X X account 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार में शुरुआती तेजी, सेंसेक्स 78000 पार