Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मथुरा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर चढ़ी EMU ट्रेन, हड़कंप

हमें फॉलो करें मथुरा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर चढ़ी EMU ट्रेन, हड़कंप
मथुरा , बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (10:30 IST)
EMU train: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जिले में एक अजीबोगरीब घटना हुई। इस घटना में मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन (Mathura Junction railway station) पर एक लोकल ईएमयू ट्रेन (EMU train) अपने आप प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इस घटना में  किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि शकूर बस्ती (दिल्ली) से चलकर मथुरा पहुंचने वाली ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन मंगलवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर प्लेटफॉर्म नंबर-2ए पर आकर रुकी। यह इसका अंतिम स्टेशन है इसीलिए चालक दल तथा सभी यात्री उतर गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर बाद ही ट्रेन अपने आप ही आगे बढ़ने लगी और प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। कुछ गज दूरी तय करने के बाद ट्रेन का इंजन अपने आप बंद हो गया। आगरा रेल मंडल के प्रवक्ता प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक महिला मामूली रूप से घायल है।
 
उन्होंने बताया कि झांसी की रहने वाली ऊषादेवी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वे ठीक हैं। उत्तर-मध्य रेलवे (प्रयागराज) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस असामान्य घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 2ए को छोड़कर बाकी सभी प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की आवाजाही सुचारु है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उज्जैन में 12 साल की लड़की से दरिंदगी, खून से सनी अर्धनग्न अवस्था में 2.5 घंटे तक घूमती रही मासूम