Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पलवल-नई दिल्ली EMU Train पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

हमें फॉलो करें पलवल-नई दिल्ली EMU Train पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली , रविवार, 3 सितम्बर 2023 (16:17 IST)
EMU Train Derailed : पलवल से नई दिल्ली आ रही एक लोकल ईएमयू ट्रेन का पांचवां डिब्बा सुबह दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के आयोजन स्थल प्रगति मैदान के पास रविवार सुबह पटरी से उतर गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे कर्मी मरम्मत के लिए पहुंच गए हैं।
 
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पलवल-नई दिल्ली ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन का पांचवां डिब्बा सुबह 9.47 बजे पटरी से उतर गया। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारी के मुताबिक, ट्रेन में ज्यादा भीड़ नहीं थी। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि ट्रेन डाउन मेन लाइन पर निजामुद्दीन और तिलक ब्रिज के बीच पटरी से उतर गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे कर्मी मरम्मत के लिए पहुंच गए हैं।
 
उत्तर रेलवे ने 300 से अधिक रेलगाड़ियों की सूची जारी की है, जिनकी सेवाएं 9-10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के कारण प्रभावित रहेंगी। इसने कहा कि 207 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि 15 के टर्मिनल और छह के मार्ग बदले गए हैं।
 
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी, तेजस राजधानी हजरत निजामुद्दीन और वाराणसी-नई दिल्ली तेजस राजधानी सहित 70 रेलगाड़ियों के लिए ठहराव के अतिरिक्त स्टेशनों की व्यवस्था की गई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी के देवरिया में बुजुर्ग की डंडों से पीट-पीटकर हत्या