बांदीपुरा। जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा के हाजिन इलाके में हुई एक मुठभेड़ में बुधवार को सुरक्षा बलों दो आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में दो जवानों के भी शहीद होने की खबर है। अभी इस इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबरें आ रही हैं।
बांदीपोरा के हाजिन में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) तथा सेना ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
कालिया ने कहा कि अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है। आतंकवादियों को घेरने के लिए आसपास के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटना स्थल पर भेज दिया गया।
इससे पहले बीते रविवार की शाम कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हिज्बुल को दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक को गिरफ्तार किया है।
दक्षिणी कश्मीर के खुदवानी कुलगाम में देर रात हुई मुठभेड़ में सयार अहमद वानी और दाऊद अहम वानी नाम के दो आतंकी मारे गए। साथ ही आतंकियों के पास से सेना ने दो हथियार भी बरामद किए हैं। आतंकियों के पास से एके47 और इंसास राइफल बरामद हुई हैं।