Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर

हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर
, मंगलवार, 26 मार्च 2019 (10:57 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मंगलवार को हुई एक मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। माओवाद प्रभावित इस क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षाबल लगातार अभियान पर हैं। 
 
राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत करकनगुड़ा गांव के करीब जंगल में सुबह लगभग छह बजे हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। 
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल के कोबरा बटालियन के दल को गश्त पर भेजा गया था। दल जब करकनगुड़ा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। 
 
अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से भाग गए। बाद में जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां से काली वर्दी में चार नक्सलियों के शव, एक इन्सास रायफल, दो 303 रायफल और अन्य सामान बरामद किया गया। 
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों की वापसी के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। 
 
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को मतदान होगा। नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। माओवाद प्रभावित इस क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षाबल लगातार अभियान पर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आडवाणी के बाद मुरली मनोहर जोशी का भी टिकट कटा, स्टार प्रचारकों में भी नहीं मिली जगह