Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओडिशा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 5 नक्‍सली ढेर, तलाशी अभियान तेज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Naxal encounter in Odisha
, सोमवार, 5 नवंबर 2018 (13:29 IST)
मलकानगिरि। ओडिशा के मलकानगिरि जिले के चित्रकोंडा क्षेत्र में पापलुरु के समीप जंगलों में सोमवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत कम से कम पांच नक्सली मारे गए।


अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (एडीजी) ऑपरेशन आरपी कोचे ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बीती रात माओवादी शिविर पर छापेमारी की गई, इस दौरान हुई मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे गए। ये सभी कालीमेला दलम से संबंधित थे। इस दौरान भाकपा (माओवादी) कालीमेला दलम मंडल का नेता रानादेव घटनास्थल से फरार हो गया।

इलाके में गोलीबारी अभी भी जारी है और अतिरिक्त पुलिसबलों को भेजा गया है, ताकि तलाशी अभियान को और तेज किया जा सके। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से दो इंसास राइफल, एक एसएलआर, एक 303 राइफल, ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोलाबारुद बरामद किया है।

ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान दस्ते (एसओजी) की कम से कम दो टीमें कालीमेला इलाके में रविवार रात से तलाशी अभियान चला रही हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों को माओवादी शिविर में कम से कम 15 माओवादियों के मौजूद होने का पता चला था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लालू पुत्र तेजप्रताप ने कहा- परिवार ने नकार दिया, क्या करें... फांसी लगा लें?