Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्‍मू कश्‍मीर में मुठभेड़, एक पाकिस्‍तानी आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Army

सुरेश एस डुग्गर

जम्मू , रविवार, 29 सितम्बर 2024 (19:42 IST)
Encounter with terrorists : कठुआ जिले के बिलावर इलाके में रविवार को चल रही मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। इस बीच समाचार भिजवाए जाते समय राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस मुठभेड़ में 2 से 3 आतंकियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह बिलावर में ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया और गोलीबारी के दौरान एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया और उसका शव भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है, एडीजीपी जम्मू आनंद जैन व्यक्तिगत रूप से पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
ALSO READ: सबसे बड़ा सवाल, क्‍या भाजपा वर्ष 2014 को जम्‍मू कश्‍मीर में दोहरा पाएगी
कल, सुरक्षाबलों द्वारा एक विशेष इनपुट प्राप्त होने के बाद बिलावर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई थी। आतंकवादियों के साथ शुरुआती गोलीबारी के दौरान एक हेड कांस्टेबल मारा गया, जबकि एक डीएसपी और एक एएसआई घायल हो गए और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

इस बीच राजौरी जिले के मनियाल गली इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई और फिर यह मुठभेड़ में बदल गई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है।
ALSO READ: कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, राजौरी के मनियाल गली (पी/एस थानामंडी के जे/डी) में सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्‍होंने बताया कि संपर्क स्थापित हो गया है और दोनों ओर से कुछ राउंड फायर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नसरल्लाह के बाद इजराइल का एक और बड़ा शिकार, हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को किया ढेर