Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्पा मालिक से धन उगाही के मामले में कोविड 19 टीम का प्रवर्तन प्रभारी गिरफ्तार

हमें फॉलो करें स्पा मालिक से धन उगाही के मामले में कोविड 19 टीम का प्रवर्तन प्रभारी गिरफ्तार
, गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (16:43 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने कोविड-19 टीम के प्रवर्तन प्रभारी और एक सिविल डिफेंस वालंटियर को लाजपत नगर इलाके में स्पा मालिकों को धमकाने और उनसे 50 हजार रुपए की उगाही के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी गुरुवार को अधिकारियों ने दी।
 
उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व दिल्ली के कोविड-19 टीम के प्रवर्तन प्रभारी रविंदर सिंह मेहरा और सिविल डिफेंस वालंटियर इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक लाजपत नगर में 'सूत्र स्पा' के मालिक हिमांशु मलिक ने एसीबी को शिकायत देकर आरोप लगाया कि मेहरा स्पा मालिकों को धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि मासिक रिश्वत नहीं देने पर उनके स्पा को सील कर दिया जाएगा।

 
शिकायतकर्ता ने कहा कि स्पा मालिकों के पास वैध लाइसेंस है और वे कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। आरोप है कि आरोपी ने स्पा मालिकों से शुरू में प्रति महीने 3 लाख रुपए की राशि मांगी लेकिन बाद में एक लाख रुपए पर मामला तय हुआ। विशेष आयुक्त (एसीबी) एस. के. गौतम ने बताया कि 25 अगस्त को एसीबी की टीम ने ईस्ट ऑफ कैलाश में सपना सिनेमा के पास एक होटल के कमरे में आरेापी को शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए गिरफ्तार किया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू, CM शिवराज बोले- देगी कौशल और नागरिकता के संस्कार