Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ESIC से जुड़े लाभार्थियों के लिए खुशखबर, सीधे खाते में आएगा पैसा

हमें फॉलो करें ESIC से जुड़े लाभार्थियों के लिए खुशखबर, सीधे खाते में आएगा पैसा
, बुधवार, 4 सितम्बर 2019 (12:30 IST)
नई दिल्ली। एसबीआई के साथ कर्मचारी राज्य बीमा निगम (एसिक) ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सुविधा के लिए एक समझौता किया है जिससे कि वह अपने सभी लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खाते में भुगतान कर सके।
एसिक ने एक बयान जारी कर कहा कि दोनों पक्षों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसिक के सभी बीमाधारी लाभार्थियों को एसबीआई सीधे उनके बैंक खाते में ई-भुगतान की सेवा (ई-पेमेंट सर्विस) देगी। यह एक एकीकृत और स्वचालित प्रक्रिया होगी तथा इसमें कोई मानवीय हस्तक्षेप भी नहीं होगा।
 
ईएसआईसी के लाभार्थियों के साथ-साथ अन्य भुगतान पाने वालों को भी वास्तविक समय में बैंक ई-भुगतान (ई-पेमेंट) से फायदा पहुंचाएगा। इसे समय की काफी बचत होगी और यह भुगतान में होने वाली देरी को कम करेगा। इस सुविधा से एसिक के सभी हिस्सेदारों को लाभ होगा।
 
21 हजार वेतन वालों को मिलता है ईएसआई का लाभ : ईएसआई योजना के अंतर्गत लाभ उन्हीं कर्मचारियों को मिलता है, जो कम से कम 10 कर्मचारियों वाली कंपनी में काम करते हों तथा जिनकी मासिक आय 21 हजार रुपए से कम हो। 2016 तक मासिक आय की सीमा 15 हजार रुपए थी और इसे सरकार ने 1 जनवरी 2017 से बढ़ाकर 21 हजार रुपए तक कर दिया था।
 
एसिक के 151 अस्पतालों में जारी है सेवा : एसिक के अंतर्गत वर्तमान में देशभर में 151 अस्पताल हैं। इनमें सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों तक के इलाज की सुविधा मरीजों को प्राप्त होती है। अभी तक एसिक अस्पताल में एसिक के कवरेज में शामिल लोगों को ही इलाज की सुविधा प्राप्त होती थी, लेकिन अब सरकार ने इसे आम लोगों के लिए भी खोल दिया है।
 
एसिक से मिलने वाले फायदे : इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्ति स्वयं अपने तथा अपने परिवार के सदस्य का चिकित्सा उपचार करा सकता है। इस योजना के तहत चिकित्सा सुविधा हेतु डिस्पेंसरी, ईएसआई हॉस्पिटल में कैशलेस सेवा, महिला कर्मचारी को मातृत्व लाभ तथा कुछ निश्चित परिस्थितियों में व्यक्ति इस अधिनियम के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने का हकदार भी होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने जड़ा अपने ही सहयोगी को थप्पड़