Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महादेव को भी नहीं छोड़ा, छत्तीसगढ़ में किस पर बरसे पीएम मोदी?

हमें फॉलो करें narendra modi in jaipur
, शनिवार, 4 नवंबर 2023 (12:56 IST)
दुर्ग। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वे यहां दुर्ग (Durg) में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। बता दें कि छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को लेकर ईडी ने दावा किया है कि प्रमोटर्स की तरफ से उन्हें करोडों धन मिला है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने महादेव को भी नहीं छोड़ा और अवैध सट्टेबाजी ऐप के जरिये भ्रष्टाचार से अपनी तिजोरी भरी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ भाजपा की पूरी टीम को बधाई दूंगा कि उन्होंने आपके सपनो को सच बनाने वाला संकल्प पत्र कल ही जारी किया है। इस संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़ की माताएं-बहनें, यहां के युवा और यहां के किसानों को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी गई है।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि हम जो कहते हैं, वो करके रहते हैं। छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और मैं गारंटी देता हूं कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ही संवारेगी। पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन भाजपा के संकल्प पत्र के आगे कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा भी है। कांग्रेस की प्राथमिकता है भ्रष्टाचार के अपनी तिजोरियां भरना। कांग्रेस की प्राथमिकता है अपने नेताओं के चहेतों को नौकरियां बांटना, आपके बच्चों को नौकरियों से बाहर करना। PSC घोटाले में कांग्रेस ने यही तो किया है। बता दें कि पीएम मोदी छत्तीसगढ के बाद मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indore-3 : आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटने के बाद बदले समीकरण, पर वंशवाद की छाया कायम