नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने आतंकवाद का परोक्ष रूप से समर्थन करते हुए कहा कि यासीन मलिक के खिलाफ लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं। उल्लेखनीय है कि अदालत ने कश्मीरी अलगाववादी मलिक को टेरर फंडिंग मामले में दोषी ठहराया है।
अफरीदी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि इस तरह कश्मीर की आजादी के संघर्ष को रोक नहीं पाएंगे। यह मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ आलोचनात्मक आवाज को चुप कराने के भारत के निरर्थक प्रयास हैं। अफरीदी ने संयुक्त राष्ट्र से भी इस दिशा में ध्यान देने की अपील की है।
क्रिकेट से बढ़ेगी करीबी : इससे पहले अफरीदी द्वारा किए गए एक ट्वीट में कहा गया था कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि क्रिकेट हम सभी को जोड़ता है। क्रिकेट के जरिए भारत और पाकिस्तान के लोग करीब आ सकते हैं। ज्यादातर भारतीय प्रशंसक मेरे और पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ियों के लिए शानदार रहे हैं। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।