Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिपोर्ट में खुलासा, Facebook पर 27.5 करोड़ अकाउंट फर्जी

हमें फॉलो करें रिपोर्ट में खुलासा, Facebook पर 27.5 करोड़ अकाउंट फर्जी
, गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (17:05 IST)
हैदराबाद। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर करीब 27.5 करोड़ खाते फर्जी या फिर एक ही व्यक्ति के दोहरे खाते हो सकते हैं। फेसबुक ने 31 दिसंबर 2019 तक के लिए अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में यह बात कही है।
 
रिपोर्ट में कहा गया कि 31 दिसंबर 2019 तक हमारे मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं (एमएयू) की संख्या 2.50 अरब थी। 31 दिसंबर 2018 की तुलना में यह 8 प्रतिशत अधिक है। भारत, इंडोनेशिया और फिलीपींस के उपयोगकर्ताओं का 2019 में वृद्धि में अहम योगदान रहा।
फेसबुक ने रिपोर्ट में कहा कि 2019 की चौथी तिमाही में हमारा अनुमान है कि नकली अथवा दोहरे (डुप्लीकेट) खातों का अनुपात हमारे मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं (एमएयू) का लगभग 11 प्रतिशत है। हमारा मानना है कि अधिक विकसित बाजारों की तुलना में इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे विकासशील बाजारों में इस तरह के नकली खातों की संख्या अधिक है।
 
फेसबुक के मुताबिक डुप्लीकेट (नकली) खाते वे खाते हैं, जो कोई उपयोगकर्ता अपने मुख्य खाते के अतिरिक्त रखता है। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि नकली या फर्जी खातों की संख्या का अनुमान नमूने की आंतरिक समीक्षा पर आधारित है। यह अनुमान वास्तविक संख्या से भिन्न हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Nirbhaya Case : फांसी में नया पेंच, दोषी पवन ने वकील लेने से किया इनकार