Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब NCP नेता फहमीदा हसन ने मांगी पीएम आवास के सामने हनुमान चालीसा पाठ की इजाजत, बताई ये वजह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fahmida Hassan
, सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (11:22 IST)
एनसीपी नेता फहमीदा हसन ने गृहमंत्री अमित शाह को चिठ्ठी लिखकर पीएम आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की अनुमित मांगी है।

उन्होंने कहा कि हम तो सर्वधर्म पाठ करना चाहते हैं। उन्होंने कहा अगर हनुमान चालीसा का पाठ करने से देश में महंगाई कम हो सकती है तो जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें हनुमान चालीसा, गुरु ग्रंथ और नमाज पढने दो।

इसके लिए फहमीदा हसन ने बकायदा गृहमंत्री अमित शाह को चिठ्ठी लिखी है। यानी कुल मिलाकर अब चालीसा के पाठ का यह विवाद केंद्र में पहुंच गया है। सोमवार को ही भाजपा नेता किरीट सोमैया भाजपा के एक डेलिगेशन के साथ दिल्ली पहुंचे। वे शिवसेना द्वारा किए गए हमले की जानकारी देने और शिवसेना की शिकायत के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।

इधर फहमीदा हसन ने पीएम आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की अनुमति मांगकर एक नई बहस शुरू कर दी है। बता दें कि महाराष्ट्र में सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान के बाद शिवसेना और भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने सामने आ गई हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update : दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी, पारा 40 पार जाने का अनुमान