Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'स्पेशल 26' की तर्ज पर डाली इनकम टैक्‍स की रेड, घरवालों ने कर दी धुनाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'स्पेशल 26' की तर्ज पर डाली इनकम टैक्‍स की रेड, घरवालों ने कर दी धुनाई
नई दिल्ली , सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (09:56 IST)
अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल 26' भले ही पुरानी हो गई हो लेकिन उसमें फर्जी छापेमारी का आइडिया आज भी नया है। इसी आइडिया को अपनाते हुए कुछ लोग एक व्यापारी के घर आयकर का छापा मारने पहुंचे, लेकिन पासा उल्टा पड़ गया और व्यापारी के घर वालों ने फर्जी अधिकारियों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
 
खबरों के अनुसार दिल्ली मालवीय नगर इलाके में एक बिजनसमैन के घर 6 लोग आईटी अधिकारी बनकर रेड करने पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ व्यापारी भी इस छापे को लेकर तैयार था। जैसे ही यह 6 लोग छापा मारने पहुंचे, व्यापारी के घर वालों ने उनकी लाठी-डंडे टूटने तक पिटाई की। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
 
इधर, बिजनसमैन का कहना है कि उनके साथ यह घटना पहले भी हो चुकी है। उन्होंने बताया, ‘ऐसी ही घटना कुछ साल पहले भी मेरे साथ हो चुकी है और इसके बाद मैंने पुलिस सुरक्षा मांगी थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया।’ (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंचकूला हिंसा : 43 आरोपियों की लिस्ट जारी, हनीप्रीत का नाम सबसे ऊपर