नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच शुक्रवार को दिल्ली थोक जिंस बाजार में सोना 100 रुपए फिसलकर 30,900 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया जबकि चांदी 100 रुपए की तेजी के साथ 41,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में परस्पर विरोधी कारकों के बीच सोना हाजिर 5.55 डॉलर लुढ़ककर 1,327.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 1.8 डॉलर की तेजी के साथ 1,331.1 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण और उसके जवाब में दक्षिण कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद कुछ समय के लिए सोने में तेजी आई थी, लेकिन बाद में यह गिरावट में आ गया।
अमेरिका में खुदरा महंगाई के मजबूत आंकड़े आने के बाद इस महीने होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना ज्यादा हुई है। इससे पीली धातु पर दबाव पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर टूटकर 17.76 डॉलर प्रति औंस रह गई। (वार्ता)