Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मशहूर फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, 67 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Advertiesment
हमें फॉलो करें मशहूर फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, 67 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
, गुरुवार, 9 मार्च 2023 (07:22 IST)
मशहूर फिल्म डायरेक्टर और अभिनेता सतीश कौशिक का गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। वे 67 वर्ष के थे। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, 'जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है...लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।
 
अनुपम खेर ने लिखा कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम। Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति।
बताया जा रहा है कि सतीश को दिल का दौरा पड़ने के बाद गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान निधन हो गया।

1956 में हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्में सतीश कौशिक ने मिस्टर इंडिया, रूप की रानी चोरों का राजा, राम लखन, स्वर्ग, कागज, तेरे नाम, हमारा दिल आपके पास है, साजन चले ससुराल जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खूंखार और खतरनाक कैदियों के बीच रखे गए मनीष सिसोदिया, AAP के आरोपों पर क्या बोला तिहाड़ जेल प्रशासन