Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पत्नी समेत पांच को जहर देकर मारा, खुद पंखे पर झूल गया किसान

Advertiesment
हमें फॉलो करें पत्नी समेत पांच को जहर देकर मारा, खुद पंखे पर झूल गया किसान
कोप्पल , शनिवार, 5 जनवरी 2019 (12:17 IST)
कोप्पल। कर्नाटक के कोप्पल जिले के मेटागल गांव में कर्ज से परेशान एक किसान ने पहले चार लड़कियों और पत्नी को जहर देकर मार दिया फिर खुद पंखे पर झूल गया। शनिवार सुबह सभी छह लोग मृत अवस्था में मिले। 
 
पुलिस अधीक्षक रेणुका के. सुमुकार ने बताया कि शनिवार सुबह शेखरैया बिदानल परिवार के चार लड़कियों और बच्चों की मां सहित छह लोगों को मृत पाया गया।

पुलिस ने बताया कि शेखरैया ने कथित रूप से पत्नी और चार बच्चों को जहर देने के बाद खुद छत के पंखे में लटककर आत्महत्या कर ली।
 
आत्महत्या के वास्तविक कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पीड़ित ने इतना बड़ा कदम इसलिए उठाया कि फसल खराब होने के कारण परिवार बढ़ते ऋण को नहीं चुका पा रहा था।
 
मृतकों की पहचान शेखरैया (42), जयाम्मा (37), बसाम्मा (23), गोवाराम्मा (20), सावित्री (18) और पार्वती (16) के रूप में हुई है। कोप्पल ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सबरीमला हिंसा : भाजपा सांसद के घर हमला, आरएसएस कार्यालय में लगाई आग...