Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Farmers Protest : दिल्ली मार्च से पहले शंभू बॉर्डर पर क्या बोले किसान नेता?

Advertiesment
हमें फॉलो करें sarvan singh pandher

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (08:56 IST)
Farmers Protest 2024 : MSP समेत 23 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान आज सुबह 11 बजे दिल्ली कूच करेंगे। मार्च से पहले शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवनसिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने एक बार फिर सरकार से किसानों की मांग मानने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसान नेता शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली की ओर मार्च करेंगे।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमने तय किया है कि कोई भी किसान, युवा आगे नहीं जाएगा। सिर्फ नेता शांतिपूर्ण आगे जाएंगे। हम सरकार से आज भी मांग करेंगे कि दिल्ली से बड़ा फैसला करें। आप कहें कि MSP पर गारंटी कानून बनाएंगे, ये आंदोलन अभी खत्म हो सकता है।
 
पंढेर ने कहा कि हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। हम बैठकों में शामिल हुए, हर बिंदु पर चर्चा हुई और अब फैसला केंद्र सरकार को लेना है। हम शांत रहेंगे...प्रधानमंत्री को आगे आना चाहिए और हमारी मांगों को स्वीकार करना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि 1.5-2 लाख करोड़ रुपए ज्यादा बड़ी रकम नहीं है...इन बाधाओं को हटाकर हमें दिल्ली की ओर मार्च करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
 
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हमारा इरादा किसी तरह की अराजकता पैदा करने का नहीं है। हमने 7 नवंबर से दिल्ली जाने का कार्यक्रम बनाया है। अगर सरकार कहती है कि उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिला तो इसका मतलब है कि सरकार हमें नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है। ये ठीक नहीं है कि हमें रोकने के लिए इतने बड़े-बड़े बैरिकेड लगाए गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि हम शांति से दिल्ली जाना चाहते हैं, सरकार बैरिकेड हटाकर हमें अंदर आने दे। नहीं तो हमारी मांगें मान लें। हम शांत हैं। अगर वे एक हाथ बढ़ाएंगे तो हम भी सहयोग करेंगे। हमें धैर्य के साथ स्थिति को संभालना होगा। मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे नियंत्रण न खोएं।
 
उल्लेखनीय है कि मांगों पर सहमति नहीं बनने के बाद किसान दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं वहीं सरकार ने उन्हें रोकने के लिए दिल्ली से सटी सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: श्रीनगर में मौसम की दूसरी बर्फबारी, क्या है हिमाचल का हाल?