Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फारुख अब्दुल्ला से ED की पूछताछ, क्रिकेट संघ के कोष में गड़बड़ी का आरोप

हमें फॉलो करें फारुख अब्दुल्ला से ED की पूछताछ, क्रिकेट संघ के कोष में गड़बड़ी का आरोप
, सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (15:26 IST)
श्रीनगर। प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (JKCA) के कोष में कथित गबन से संबंधित मनी लांड्रिंग के एक मामले में सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) से पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने कहा कि पहले की तरह धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला का बयान दर्ज किया जाएगा।
 
ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर यह मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने जेकेसीए के महासचिव मोहम्मद सलीम खान और पूर्व कोषाध्यक्ष एहसान अहमद मिर्जा समेत कई पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
 
सीबीआई ने 2002 से 2011 के बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिये जेकेसीए को दिए गए अनुदान में से 43.69 करोड़ रुपए के गबन के मामले में अब्दुल्ला, खान, मिर्जा के अलावा मीर मंजूर गजनफर अली, बशीर अहमद मिसगार और गुलजार अहमद बेग (जेकेसीए के पूर्व अकाउंटेंट) के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था।
 
ईडी ने कहा कि उसकी जांच में सामने आया है कि जेकेसीए को वित्त वर्षों 2005-2006 और 2011-2012 (दिसंबर 2011 तक) के दौरान तीन अलग-अलग बैंक खातों के जरिए बीसीसीआई से 94.06 करोड़ रुपए मिले।
 
उमर ने लगाया प्रतिशोध का आरोप : फारुक के बेटे उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जल्द ही ईडी के सम्मनों का जवाब देगी। उन्होंने ट्वीट किया कि 'यह कुछ और नहीं बल्कि ‘गुपकार घोषणा’ के तहत ‘पीपुल्स अलायंस’ के गठन के बाद की जा रही प्रतिशोध की राजनीति है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 in India : कमजोर होता Corona, 3 महीने में छठी बार 60000 से कम मामले