Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Fact Check: NEET 2020 में टॉप 5 रैंक हासिल करने वाले सभी कैंडिडेट मुस्लिम हैं? जानिए पूरा सच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fact Check: NEET 2020 में टॉप 5 रैंक हासिल करने वाले सभी कैंडिडेट मुस्लिम हैं? जानिए पूरा सच
, सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (13:59 IST)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET 2020) के नतीजे जारी किए हैं। ओडिशा के शोएब आफताब ने इसमें टॉप किया है। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि NEET 2020 में टॉप 5 रैंक हासिल करने वाले सभी कैंडिडेट्स मुस्लिम हैं। इसके साथ एक लिस्ट भी शेयर की जा रही है।

क्या है वायरल-

सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं- ‘शुऐब आफताब के साथ साथ टॉपर मे शामिल 5 मुस्लिम स्टूडेंट्स के नाम है- Rank 1 - Shoaib Aftab (720-720) Rank 2- Zeeshan Ashraf Rank 3 - Yasir Hameed Rank 4 - Sajid Mehmood Rank 5 - Sana Mir।’





क्या है सच-

सभी 5 टॉपर्स के नामों की पुष्टि के लिए हमने NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर टॉपर्स की लिस्ट चेक की। यहां टॉप 50 कैंडिडेट्स के नामों की लिस्ट है, जिससे साफ हो गया कि वायरल लिस्ट में सिर्फ शोएब आफताब का नाम ही सही है, बाकी 4 नाम गलत हैं।

NTA की लिस्ट के मुताबिक, NEET 2020 एग्जाम के 5 टॉपर्स के नाम हैं- शोएब आफताब, आकांक्षा सिंह, तुमाला स्निकिथा, विनीत शर्मा और अमरीश खेतान।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर को बताया चीन का हिस्सा, Twitter की हरकत पर भड़के लोग