Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fierce fire in Delhi Gandhi Nagar market
, बुधवार, 9 अगस्त 2023 (08:25 IST)
File photo
Fire in Delhi : राजधानी दिल्ली के गांधी नगर इलाके मार्केट में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि गांधी नगर मार्केट में एक प्लाईबोर्ड की दुकान में भीषण आग लग गई। घटना बुधवार तड़के की है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं।
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी राजेंद्र ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि प्लाईबोर्ड की एक दुकान में आग लगी है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल 21 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि प्लाईबोर्ड की दुकान में आग लगने की सूचना आज सुबह 4 बजकर 7 मिनट पर मिली थी। उसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं. लेकिन अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। हालांकि राहत की बात है कि अभी तक किसी तरह की जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में 3 घंटे की मूसलधार बारिश से तबाही, 250 लोगों का रेस्क्यू