फिल्म पद्मावती को लेकर हर दिन विवाद बढ़ता जा रहा है। राजपूत करणी सेना ने धमकी दी है कि यदि फिल्म का प्रदर्शन नहीं रोका गया तो अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के नाक-कान काट दिए जाएंगे। इस फिल्म को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला भी जारी है।
खबरों के अनुसार मेरठ के एक नेता ने धमकी दी है कि जो भी फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के सिर को काटकर लाएगा उसे 5 करोड़ का इनाम दिया जाएगा। इधर खबरें आ रही हैं कि सुरक्षा के मद्देनजर उत्तरप्रदेश सरकार फिल्म 'पद्मावती' को रिलीज करने से बच रही है। देश के कई हिस्सों में फिल्म को लेकर प्रदर्शनों का दौर भी जारी है।
उत्तरप्रदेश में फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज पर ही संकट खड़ा हो गया है। राज्य सरकार ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर कहा है कि 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने से शांति व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता है। उसी दिन प्रदेश में निकाय चुनाव की मतगणना और बारावफात का त्योहार है। पत्र में प्रमुख सचिव गृह ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से आग्रह किया है कि वह पद्मावती फिल्म की कथावस्तु एवं ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किए जाने से लोगों में फैले गुस्से से सेंसर बोर्ड को भी बताए।
फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने कहा कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। इसके लिए उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है, लेकिन फिल्म का विरोध करने वालों पर कोई असर नहीं हो रहा है। फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा कि फिल्म का विरोध करना पिछड़ेपन की निशानी है।