Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चालू वित्त वर्ष में 14 फीसदी तक पहुंच सकता है राजकोषीय घाटा : रंगराजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें चालू वित्त वर्ष में 14 फीसदी तक पहुंच सकता है राजकोषीय घाटा : रंगराजन
, गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (15:36 IST)
हैदराबाद। चालू वित्त वर्ष में राज्यों और केंद्र सरकार का संयुक्त राजकोषीय घाटा बढ़कर 6 प्रतिशत के तय स्तर के मुकाबले 14 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन ने गुरुवार को यह कहा। रंगराजन प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

उन्होंने आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि बैंकों को उधार देते समय न तो डरना चाहिए और न ही दुस्साहस दिखाना चाहिए, क्योंकि आज के कर्ज को कल गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) नहीं बनना चाहिए।

उन्होंने कहा, इसलिए हम अनिवार्य रूप से राज्यों और केंद्र के समग्र राजकोषीय घाटे के सकल घरेलू उत्पाद के 13.8 प्रतिशत या 14 प्रतिशत पर पहुंच जाने के बारे में बात कर रहे हैं। यह स्पष्ट है कि यह तय स्तर का दो गुना है। केंद्र और राज्यों के लिए राजकोषीय घाटे का तय स्तर जीडीपी का छह प्रतिशत है। यह (14 प्रतिशत) अनुमानित आंकड़े का दो गुना या उससे भी अधिक है।

उन्होंने कहा कि यदि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की कमी की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार अतिरिक्त कर्ज लेने का निर्णय लेती है तो राजकोषीय घाटा और बढ़ सकता है। रंगराजन ने कहा कि आरबीआई की मौद्रिक नीति मौजूदा परिस्थितियों में सुसंगत है और इसके परिणामस्वरूप बैंकों के पास अधिक उधार देने के लिए पर्याप्त तरलता है।
उन्होंने कहा कि जब अर्थव्यवस्था में मंदी है तो सरकारों को अधिक खर्च करने की आवश्यकता है और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए स्वास्थ्य सेवा, राहत व पुनर्वास तथा प्रोत्साहन पर खर्च करना आवश्यक है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तकनीकी गड़बड़ी के कारण वायुसेना के हेलीकॉप्टर को सहारनपुर में एहतियातन उतारा