Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FIIT-JEE कोचिंग संचालकों पर FIR, 67 परिजनों ने क्राइम ब्रांच को की थी शिकायत, 1 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी

हमें फॉलो करें FIITJEE

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (15:40 IST)
आईआईटी और जेईई की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर फिटजी पर आरोप है कि अब तक छात्रों से एक करोड़ से ज्यादा की फीस वसूल कर ली गई है। फीस लेने के बाद भी कोचिंग में क्‍लासेस नहीं लग रही हैं। पढ़ाई का कोई अता-पता नहीं हैं। मध्‍यप्रदेश के सिर्फ इंदौर में ही करीब 60 से ज़्यादा परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। क्राइम ब्रांच इंदौर ने फिटजी के खिलाफ FIR दर्ज की है।

क्राइम ब्रांच कर रहा जांच : एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने वेबदुनिया को बताया कि फिटजी कोचिंग की धोखाधड़ी मामले में तीन लोगों के खिलाफ क्राइम में एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें कोचिंग के डायरेक्‍टर समेत वित्‍तिय सलाहकार समेत 3 लोग शामिल हैं। उन्‍होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि वेबदुनिया डॉट कॉम ने फिटजी द्वारा स्‍टूडेंट के साथ की जा रही इस धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करते हुए प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इस खुलासे के लिए वेबदुनिया ने इंदौर, भोपाल, नागपुर और जयपुर में पड़ताल कर यह पता लगाया था कि किस तरह से फिटजी ने अपने कई सेंटरों में एडमिशन के लिए आने वाले स्‍टूडेंट से लाखों रुपए फीस एडवॉन्‍स ले ली। फीस लेने के बाद न तो कोचिंग में पढाई हो रही थी और न ही कोई फेकल्‍टी ही मौजूद थी। इंदौर और नागपुर में कई परिजनों ने फिटजी के खिलाफ शिकायत की थी और प्रदर्शन भी किया था। अब इस मामले में इंदौर में भी क्राइम ब्रांच ने फिटजी के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
ALSO READ: FIIT JEE Expose: पहले जमा कराई लाखों की फीस अब बंद किए सेंटर, अधर में लटका बच्चों का भविष्य
क्‍या है पूरा मामला : दरअसल, JEE इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों के अभिभावकों ने कोचिंग सेंटर पर भारी-भरकम फीस लेने के बाद भी पढ़ाई न कराने का आरोप लगाया है। अपने साथ हुए धोखे और बच्चों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ को लेकर परिजन जनसुनवाई में भी पहुंचे थे। बता दें कि फिटजी क्लासेज में JEE जैसी अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाता है। कोचिंग ने एडमिशन के नाम पर कई छात्रों से 2-2 लाख और 4-4 लाख के प्रोग्राम देकर एडवांस में पैसे ले लिए गए थे। लेकिन कई महीनों से न तो क्‍लासेस लग रही थी और न ही कोई फैकल्‍टी पढाने आ रही थी।

वेबदुनिया की पड़ताल में हुआ था खुलासा : बता दें कि इस मामले की भनक लगने पर वेबदुनिया ने इसकी पूरी पड़ताल की थी। JEE की तैयारी कर रहे छात्रों के अभिभावकों ने फिटजी कोचिंग सेंटर पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। वेबदुनिया से बातचीत में इंदौर के फिटजी कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने वाले बच्‍चों के परिजनों ने बताया था कि कोचिंग सेंटर ने पढ़ाई के नाम पर उनसे 2-2 लाख रुपए वसूल लिए और क्‍लासेस नहीं लग रही थी। करीब 50 से ज्‍यादा ऐसे परिजन थे, जिनसे एडवांस में 2-2 लाख रुपए ले लिए गए थे। इस तरह कोचिंग संचालकों ने सिर्फ इंदौर से ही करोड़ों रुपए फीस वसूल ली गई थी।
ALSO READ: इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?
10 महीने में ही जमा करा ली 2 साल की फीस : अन्‍नपूर्णा के ही FIIT JEE सेंटर पर IIT JEE की तैयारी कर रहे वेदांत राय की मां हेमलता राय ने बताया था कि उनका बच्‍चा मेडिकेप्‍स में पढता है, इसलिए उन्‍होंने तैयारी के लिए मेडिकेप्‍स का ही प्‍लान लिया था। उन्‍होंने बताया कि फिट्जी का मेडिकेप्‍स के साथ टायअप था। फिट्जी की ही फैकल्‍टी वहां आकर तैयारी करवा रही थी। लेकिन पहले उन्‍होंने स्‍कूल में तैयारी बंद की और अब सेंटर भी बंद हो गए। दो साल के लिए उन्‍होंने 3 लाख से ज्‍यादा फीस जमा की थी। हेमलता जी ने बताया कि दो साल की फीस उन्‍होंने 10 महीने में ही जमा करवा ली थी।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावन में कावड़ यात्रा, पुलिस के किस आदेश से नाराज हुए अखिलेश यादव?