Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लुधियाना गैस लीक मामले में FIR दर्ज, 11 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा

हमें फॉलो करें लुधियाना गैस लीक मामले में FIR दर्ज, 11 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा
, सोमवार, 1 मई 2023 (08:51 IST)
Ludhiyana Gas leak incident : पंजाब सरकार (Punjab Government) ने रविवार को लुधियाना के गियासपुरा इलाके में गैस रिसाव (Gas leak incident) की घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की है। लुधियाना जिले के गियासपुरा में रविवार को हुई गैस रिसाव की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। जबकि सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे 4 मरीजों की हालत खतरे से बाहर है। मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दोषी की तलाश की जा रही है।

बता दें कि लुधियाना के गैसपुरा इलाके में रविवार को गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए। कौन सी गैस या रसायन लीक हुआ था और रिसाव कहां तक फैला है, इसकी जांच के लिए नमूने लिए गए हैं। इलाके के लोगों को सचेत रहने और मास्क पहनने की सलाह दी गई है। इसके अलावा सील किए गए इलाके का दायरा भी बढ़ाया गया है।

फायर ब्रिगेड, पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। हादसे के बाद कई लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक की घटना बेहद दुखदाई है। पुलिस, प्रशासन और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। लुधियाना दक्षिण से आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि गैस रिसाव किस वजह से हुआ।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अप्रैल में बारिश ने तोड़ा 70 साल का रिकॉर्ड, मई की पहली सुबह में जनवरी जैसी ठंड का अहसास, मानसून हो सकता डिस्टर्ब