Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में एम्स के ट्रामा सेंटर में लगी भीषण आग

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली में एम्स के ट्रामा सेंटर में लगी भीषण आग
, रविवार, 24 मार्च 2019 (18:58 IST)
नई दिल्ली। यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर के भूतल पर एक ऑपरेशन थिएटर के निकट रविवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने यह जानकारी दी।
 
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि शाम 6 बजकर 13 मिनट पर इस घटना के बारे में एक कॉल मिली थी जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि एम्स ट्रॉमा सेंटर के भूतल पर आग लगी और आग बुझाने का काम जारी है।
 
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मरीजों को अन्य वार्ड में स्थानांतरित किया गया है और अन्यों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि इमारत में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। शॉर्टसर्किट के कारण यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। (Photo courtesy: ANI Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरभजन ने 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड पत्नी और परिवार को समर्पित किया