Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई : परेल में 16 मंजिल के क्रिस्टल टॉवर में लगी आग, 4 की मौत, 16 घायल

हमें फॉलो करें मुंबई : परेल में 16 मंजिल के क्रिस्टल टॉवर में लगी आग, 4 की मौत, 16 घायल
, बुधवार, 22 अगस्त 2018 (11:40 IST)
मुंबई के दादर इलाके में स्थित एक पॉश आवासीय टॉवर की 12वीं मंजिल पर बुधवार सुबह आग लगने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए।


दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हिन्दमाता सिनेमा के पास स्थित 17 मंजिला क्रिस्टल टॉवर की अलग-अलग मंजिलों से दर्जनों लोगों को सुरक्षित बचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और अब ‘कूलिंग ऑपरेशन’ चल रहा है।

मुंबई दमकल विभाग के प्रमुख पीएस रहांगदले ने बताया कि टॉवर की 12वीं मंजिल पर आग लगने की सूचना दमकल विभाग को सुबह आठ बजकर बत्तीस मिनट पर मिली। आग लगने के कारण उठा धुंआ तेजी से फैला और इमारत में रहने वाले लोग सीढ़ियों आदि पर फंस गए।

स्थानीय नगर निकाय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, धुंए की वजह से कम से कम 20 लोग बीमार हो गए। उन्हें केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक महिला सहित चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घायल हुए अन्य 16 लोगों में छह महिलाएं हैं। सभी का इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 
webdunia
निकाय के अनुसार, मृतकों में से दो की पहचान बबलू शेख (36) और शुभदा शेलके (62) के रूप में हुई है। दमकल विभाग नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी के अनुसार धुंआ भवन की सीढ़ियों पर फैल गया। एहतियात के तौर पर लिफ्ट का प्रयोग नहीं किया गया। भवन के भीतर फंसे लोगों को निकालने के लिए दमकल विभाग ने विशेष सीढ़ियों का प्रयोग किया।

उन्होंने कहा कि अभी और लोगों के भवन के भीतर फंसे होने की आशंका है। अधिकारी ने बताया कि दस दमकल गाड़ियां, पानी के चार टैंकर, मुंबई पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण जांच के बाद पता चलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दाऊद के गुर्गे जबीर मोती को जमानत देने से ब्रिटेन ने किया इंकार