Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोहरे की चपेट में दिल्ली, दृश्यता घटकर 50 मीटर, उत्तर भारत में फिर चलेगी शीतलहर

हमें फॉलो करें कोहरे की चपेट में दिल्ली, दृश्यता घटकर 50 मीटर, उत्तर भारत में फिर चलेगी शीतलहर
, बुधवार, 11 जनवरी 2023 (11:48 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई और सड़क, रेल एवं हवाई यातायात प्रभावित हुआ। दिल्ली के साथ ही पंजाब से लेकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार तक घने कोहरे की चपेट में है।
 
विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने और बर्फ से ढके पहाड़ों से आने वाली ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण आगामी दिनों में दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में फिर से शीतलहर चलने का अनुमान है।
 
दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित पालम वेधशाला में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। उत्तर भारत में कोहरे के कारण 20 ट्रेन एक से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं।
 
राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, शहर में न्यूनतम तापमान बढ़कर नौ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है।
 
वहीं, दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने ट्वीट किया, 'इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम दृश्यता में उड़ानों का परिचालन जारी रखने के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है। यात्रियों को उड़ानों के संबंध में अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
 
मौसम कार्यालय के अनुसार, दृश्यता जब शून्य से 50 मीटर के बीच रह जाती है तो उस समय ‘बहुत घना’ कोहरा होता है। वहीं, 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘घना’, 201 से 500 मीटर के बीच ‘मध्यम’ और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘हल्का’ कोहरा होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में आई गिरावट