Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्लेट से खाना उठाने से लेकर मुंह तक पहुंचाने का काम करेगा 'फूड बडी'

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्लेट से खाना उठाने से लेकर मुंह तक पहुंचाने का काम करेगा 'फूड बडी'
, गुरुवार, 18 जुलाई 2019 (22:40 IST)
नई दिल्ली। हाथ नहीं होने या उनमें किसी भी तरह की दिक्कत की वजह से जिन लोगों को खाना खाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वे अब अपने 'फूड बडी' नाम के सहयोगी को सिर्फ आवाज देंगे और वह उन्हें खाना खिलाने में मदद करेगा।
 
यह 'फूड बडी' प्लेट से खाना उठाने से लेकर मुंह तक पहुंचाने का काम करेगा। यह 'फूड बडी' एक उपकरण का नाम है। इस उपकरण को गूगल असिस्टेंट या अमेजॉन एलेक्सा के जरिए वॉइस कमांड (बोलकर निर्देश) दिया जा सकता है।
 
आईआईटी गांधीनगर के 2 छात्रों- क्रिस फ्रांसिस और प्रवीण वेंकटेश ने इस उपकरण को विकसित किया है और पेटेंट के लिए भी भेज दिया है जिसमें उन्हें 2,000 से 3,000 रुपए का खर्चा आया।
 
फ्रांसिस ने बताया कि वैसे लोग जिनके हाथ काम नहीं करते, उन्हें खाना खाने के लिए सहायता की जरूरत पड़ती है। सामान्य तौर पर परिवार का कोई सदस्य, दोस्त या सेवा देने वाल कोई कर्मी ऐसे व्यक्ति को खिलाता है लेकिन कभी-कभी देखरेख करने वालों के दूर रहने से समस्या पैदा हो जाती है।
 
फ्रांसिस आईआईटी से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं वेंकटेश इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल के 3 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी, इर्नाकुलम जिले में भीषण बारिश का अनुमान